Made-in-India Semiconductor Chips: 2025 तक बाज़ार में कैसे आएँगे?
सेमीकंडक्टर क्या हैं?
सेमीकंडक्टर क्यों ज़रूरी हैं?
Global Semiconductor Market 2025 तक $1 ट्रिलियन से ज़्यादा का हो जाएगा।
भारत में सालाना $15 बिलियन से ज़्यादा का सेमीकंडक्टर Import होता है। ऐसे में देशी उत्पादन भारत को Import पर निर्भरता से मुक्त करेगा। और अपना ही उत्पादन होगा तो भारत जैसे बडे देश को किसी दुसरे देशो पर निर्भर रहना नही पडेगा, भारत देश अपनी तरक्की से आसमान को छु लेगा |
भारत अभी तक पीछे क्यों था?
हालांकि भारत IT (इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी ) और सॉफ्टवेयर में दुनिया का लीडर देश है, लेकिन चिप मैन्युफैक्चरिंग में हम पीछे थे, इसके कुछ कारण थे जो आप नीचे दिये गये कुछ उदाहरण से समज सकते है :
-
High Investment Cost – एक Semi Fab बनाने में 3–4 अरब डॉलर तक खर्च आता है जो भारत को इसे develop करने मे दिक्कत बढता था ।
-
Advanced Technology Dependency – अमेरिका, ताइवान, और कोरिया के पास decades का अनुभव है और भारत मे इस की कमी है ।
-
Skilled Manpower की कमी – Microelectronics और Chip Fabrication में trained engineers कम हैं जो एक बडा कारण हो सकता है भारत को चिप्स आयात करने मे ।
-
Infrastructure Issues – भारत देश मे बिजली, पानी और research labs की कमी इस समस्या के कारण भारत को स्वदेशी चिप्स बनाने मे काफी हद तक रोक लगाता था ।
सरकार की पहल और निवेश
भारत सरकार ने 2021 में Semicon India Programme लॉन्च किया था, जिसका मकसद देश में chip manufacturing ecosystem बनाना है। स्वदेशी चिप्स बनाने के लिये भारत सरकार काफी अच्छे कदम उटा रही है |
प्रमुख पहलें:
-
₹76,000 करोड़ का Production-Linked Incentive (PLI) स्कीम।
-
Gujarat, Karnataka और Tamil Nadu जैसे राज्यों में Semiconductor Parks बनाना है ।
-
Vedanta–Foxconn, Micron Technology, और ISMC जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप बनानी है ।
-
Chip Design और R&D सेंटर के लिए IITs और IIITs को जोड़ना।
2025 तक आने वाले बदलाव
हमारे भारत देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हाल ही में कहा है कि 2025 तक भारत देश में बने पहले सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगे।
इसका अर्थ होगा:
-
भारत की पहली Commercially Manufactured Chips जो की भारत की बडी उपलब्धी है ।
-
Mobile कंपनियों को India-made चिप्स का विकल्प मिलेगा इसका मतलब भारत देश अभ किसी देश पर इन सेमीकंडक्टर चिप्स केलिये किसी दुसरे देश पर निर्भर नही रहेगा।
-
Defence और Automobile सेक्टर में Import पर निर्भरता घटेगी और स्वदेशी चिप्स Defence और AutoMobiles सेक्टर मे use की जायेंगी।
-
Make-in-India को दुनिया मे पहचान मिलेगी।
सेमीकंडक्टर का Impact किन क्षेत्रों पर होगा?
1. Mobile & Electronics
हमारा महान देश भारत पहले से ही दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Smartphone Manufacturer देश है। लोकल चिप्स आने से भारत देश मे :
-
Low-cost Phones और Gadgets सस्ते होंगे इस वजह से भारत देश के नागरिक महागाई से परेशान नही होंगे।
-
Indian Startups के लिए Hardware बनाना आसान हो जायेगा।
2. Electric Vehicles (EVs)
EV (इलेक्ट्रिक व्हेकल ) की Battery Management और Sensors पूरी तरह चिप्स पर निर्भर हैं। भारतीय चिप्स से EV सेक्टर को बड़ा फायदा होगा और काफी बूस्ट मिलेगा।
3. Defence & Space
भारत को Radar, Satellite और Weapon Systems के लिए Import पर मतलब आयात पर निर्भर रहना पड़ता है। स्वदेशी चिप्स से Defence Sector में Atmanirbhar Bharat को बढ़ावा मिलेगा ये एक भारत की अच्छी और बडी उपलब्धी होगी।
4. Artificial Intelligence & IoT
AI (आर्टिफिश्यल इंटेलिजेंस ) servers और IoT devices का खर्चा काफी हद तक घटेगा। भारत AI innovation में और आगे बढ़ सकेगा।
चुनौतियाँ अभी भी बाकी हैं
हालांकि ये स्वदेशी चिप्स की पहल अच्छी है, लेकिन कुछ चुनौतियाँ अभी भी भारत के सामने हैं:
-
Advanced Nanometer Technology (3nm, 5nm) अभी भारत में नहीं है।
-
Supply Chain में Chemicals और Rare Earth Metals की Dependency।
-
Skilled Manpower की कमी भारत देश मे अभी भी है।
-
Global Competition (Taiwan, South Korea, US, China)।
Global Companies का सहयोग
कई Global कंपनियाँ भारत में अपने Tech Centres खोल रही हैं जैसे की :
ग्लोबल companies का अछा सहयोग भारत देश को मिल रहा है ये प्रशंसा जनक बात है,
-
Micron Technology (US) ने गुजरात में Assembly & Testing Plant शुरू किया है ।
-
German कंपनियाँ Indore में पहला Tech Centre खोल रही हैं।
-
Vedanta–Foxconn Semiconductor Project भी प्रगति पर है।
FAQs
Q1. Semiconductor kya hota hai?
Semiconductor ek aisa material hai jiska conductivity insulator aur conductor ke beech hota hai. Sabse common semiconductor material silicon hai jo chips aur electronic devices banane me use hota hai.
Q2. Semiconductors ka use kaha hota hai?
Semiconductors mobile phones, computers, TVs, washing machines, cars aur satellites tak – har modern electronic device me use hote hain.
Q3. 5G aur AI me semiconductor ka kya role hai?
5G network ke liye high-speed processors aur chips chahiye hote hain, jo semiconductors se bante hain. Artificial Intelligence ke liye bhi data processing aur machine learning algorithms ke liye semiconductor chips hi backbone hain.
Q4. India me semiconductor manufacturing kyu important hai?
Aaj ke digital yug me har device me chip chahiye hoti hai. Agar India apna semiconductor production kare to import kam hoga, jobs badhengi aur digital economy strong hogi.
Q5. Semiconductor aur quantum technology ka connection kya hai?
Quantum computers ke liye bhi special semiconductor-based materials aur chips design kiye ja rahe hain, jo future me ultra-fast computing possible banayenge.
Q6. Semiconductor shortage news me itna kyu tha?
COVID ke baad demand badhne aur supply chain rukne ki wajah se global semiconductor shortage hua. Isse car companies, mobile makers aur electronics industry sabko problem hui.
Proud to be an indian
ReplyDeleteHa
ReplyDeleteYes
ReplyDeleteJi bilkul
ReplyDeleteYe India ki tarraki ki bat Hai Jay bharat
ReplyDeleteJaldi hona chahiye fir india ko super power hone se koi nhi rok sakta
ReplyDeleteHello
ReplyDeleteJaldi hona chahiye
ReplyDelete